शाहपुर में आयोजित तहसील आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों को मिली विभिन्न सेवाएं

शाहपुर, वैदिक कन्या इंटर कॉलेज के प्रांगण में शासन के निर्देश पर तहसील आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह, उपजिला अधिकारी राजकुमार भारती, और ग्राम प्रधान करणवीर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।ग्राम प्रधान करणवीर सिंह ने आए अधिकारियों को बुके देकर सम्मानित किया। कॉलेज की छात्राओं ने भी स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और उत्साहजनक बना दिया। अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिन कार्यों के लिए ग्रामीणों को तहसील या जनपद स्थित कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, अब वे अधिकारी गांव में आकर समस्याओं का समाधान करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान, अपर जिलाधिकारी ने कृषक चंद्रपाल को चार लाख के अनुदान से खरीदे गए ट्रैक्टर की चाबी प्रदान की, और एक पात्र गृहस्थी राशन कार्ड तथा एक अंतोदय राशन कार्ड भी वितरित किए। इसके अलावा, दिव्यांग देशराज को एक लाख बीस हजार की लागत से बने आवास का प्रमाण पत्र, तथा रोशनी और रणवीर को अपने-अपने जीवनसाथी के निधन के बाद दो-दो लाख रुपए के सहायता चेक प्रदान किए।अपर जिलाधिकारी ने बाल पुष्टाहार विभाग के स्टॉल का भी निरीक्षण किया, जो आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लगाया गया था।अवसर पर किसानों ने अपनी समस्याएं भी साझा की। कृषक जयपाल सिंह ने राजस्व विभाग की गलती के कारण खतौनी में उनके नाम और रकबा की गलत जानकारी की शिकायत की, जिसे ध्यान में रखते हुए अपर जिलाधिकारी ने तहसीलदार बुढ़ाना को निर्देश दिए कि वह कैंप लगाकर किसानों की समस्या का समाधान करें।

भाकियू नेता बबलू बालियान ने छुट्टा पशुओं से खेती को हो रहे नुकसान, ओमपाल सिंह ने तालाब की समस्या, और फौजी हरेंद्र सिंह ने सोरम के मेन मार्ग पर किए गए अतिक्रमण की समस्या से अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया।इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी अपनी सेवाएं दीं। आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, और इंडेन गैस सर्विस ने स्टॉल लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया। स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकत्रियों ने अपना मानदेय बढ़ाने के लिए अपर जिलाधिकारी से एक मांग पत्र भी प्रस्तुत किया।इस कार्यक्रम में तहसीलदार महेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकार बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह, खंड विकास अधिकारी राजीव कुमार, और अन्य अधिकारियों के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts