पंचायत सहायक की लापरवाही की हो जांच: ग्रामीणों की मांग

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

जालौन। विकासखंड कुठौंद के अंतर्गत ग्राम पंचायत करतलापुर में‌ पंचायत सहायक लक्ष्मी देवी पंचायत सचिवालय पर नहीं आती है । कार्यालय में लटका हुआ है ताला ग्रामीण हो रहे हैं परेशान नहीं हो रहा कोई काम काज दर‌ दर की ठोकरें खाते फिर रहे हैं ग्रामीण विकासखंड कार्यालय में बैठे आला अधिकारी बांधे बैठे आंखों में गांधारी की पट्टी। विकासखंड क्षेत्र के कई ग्राम पंचायत में ऐसे ही हालात बने हुए हैं जैसे कि ग्राम पंचायत करतलापुर में‌ गांव के लोगों को किसी भी प्रकार के आवश्यक कागजात की कार्यवाही पूरी नहीं हो पा रही है जैसे की जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन इत्यादि कार्यो की पंचायत सहायक के न होने पर व्यवस्था ठप चल रही है। पंचायत सहायक की जगह पर शिक्षक पति द्वारा किया जा रहा है कार्य इनके द्वारा काम की आवाज में मांगे जाते हैं दाम। इस प्रकरण की कराई जाए जांच दोषी पाए जाने पर की जाए इनके ऊपर कार्यवाही। ग्रामीणों को कराई जाए सुविधा उपलब्ध ताकि ग्रामीणों ब्लॉक के ना काटने पड़े चक्कर

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts