भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
शामली जनपद के कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल में प्लाट के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, मारपीट में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से चार लोगों को हिरासत में लेकर चालान कर दिया। दोनों पक्षों के द्वारा तहरीर दी गई है पुलिस जांच कर रही है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल के निकट गुलजार का एक प्लाट है गुलजार ने अपना प्लाट वाहिद नामक व्यक्ति को बेच दिया था। प्लाट के 11 लाख रुपए बयाने के दे दिए थे। गुलजार ने प्लाट बेचने से मना कर दिया था जिसके बाद सामाजिक लोगों की पंचायत भी हुई थी पंचायत में पांच लाख रुपए वापस दे दिए थे,और 6 लाख रुपए बकाया थे। वाहिद पक्ष के लोगों ने गुलजार के प्लाट पर पहुचकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मौके से दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान कर दिया। सीओ कैराना अमरदीप मौर्य का कहना है कि चार लोगों का चालान किया गया है दोनों पक्षों की तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।