वैश्य सभा मुजफ्फरनगर में मेधावी छात्रों को सम्मानित करेगी

मुजफ्फरनगर में वैश्य सभा द्वारा 24 सितंबर को आयोजित होने वाले छात्र-छात्रा अलंकरण समारोह में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह अग्रसैन भवन, ऐटूजेड रोड पर होगा। इस अवसर पर कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे, जबकि संजय गर्ग, राकेश बिंदल, नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप, और गौरव स्वरूप अति विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता सत्य प्रकाश मित्तल करेंगे।वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए है, जिससे उनका मनोबल बढ़े और वे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हों।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts