राज्यसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के नीचे 500 रुपये के नोटों की गड्डी मिलने से हंगामा मच गया। यह गड्डी सदन स्थगित होने के बाद नियमित सुरक्षा जांच में पाई गई। सभापति जगदीप धनखड़ ने इसे गंभीर मामला बताया और जांच का आदेश दिया। कांग्रेस ने इस घटना पर आपत्ति जताई, जबकि बीजेपी ने इसे सदन की गरिमा पर आघात बताया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
