अलवर में नाले में मिला अज्ञात शव, पुलिस जांच में जुटी

अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र के 80 क्वार्टर के पास नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटनास्थल के आसपास स्थानीय लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जेसीबी की मदद से नाले से बाहर निकाला,

जिसे बाद में जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। कोतवाली थाना के एएसआई कन्हैयालाल के अनुसार, पूर्व सभापति ने पुलिस को सूचना दी थी कि नाले से बदबू आ रही है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। मृतक का शव तीन से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और शिनाख्त की कोशिश जारी है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts