भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर। भोपा रोड पर खड़े ट्रक में टकराया सवारियों से भरा ऑटो,मौके पर महिला सहित दो की मौत,8 घायल पुलिस मामले की जांच में जुटी। भोपा थाना रोड पर स्तिथ बिंदल पेपर मिल के आस पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में सवारियों से भरे ऑटो ने जबरदस्त टक्कर मार दी,ऑटो की खड़े ट्रक में टक्कर लगते ही सवारियों की चीख पुकार मच गई,चीख पुकार सुन आसपास के लोगो व सूचना मिलने पर पहुँची थाना नई मंडी पुलिस ने सभी ऑटो सवार सवारियों को ऑटो से बाहर निकाल प्रथम उपचार हेतु जिलाचिकित्सालय भिजवाया गया,जहां गंभीर रूप से घायलों में एक महिला व एक युवक की मौके पर ही म्रत्यु हो गयी,बाकी सभी घायलों का हॉस्पिटल में इलाज जारी है,इसके पश्चात थाना नई मंडी पुलिस ने म्रतक के परिजनों को सूचना देते हुए पोस्टमार्टम हेतु अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है,वही घटना के पश्चात ट्रक चालक मौके से अपना ट्रक लेकर फरार हो गया,वही घटना के संबंध में सीओ मंडी रुपाली राव ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना नई मंडी के भोपा रोड पर एक ट्रक खड़ा हुआ था जिसमे पीछे से एक तेज गति से आ रहे ऑटो ने टक्कर मार दी जिसमे मौके पर ही एक महिला व एक युवक की म्रत्यु हो गयी है,बाकी 8 लोग घायल है,सभी का हॉस्पिटल में इलाज जारी है,ट्रक चालक व ट्रक के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
बाइट:रुपाली राव(सीओ मंडी,मुज़फ़्फ़रनगर)