धौलपुर में नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) एवं स्वामी विवेकानंद युवा मंडल, हाउसिंग के सहयोग से कमला महाविद्यालय में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के अध्यक्ष सारांश अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के लिए कबड्डी एवं 100 व 200 मीटर दौड़ तथा महिला वर्ग के लिए रस्साकशी एवं 100 व 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का संचालन पीटीआई उदयवान त्यागी के सहयोग से किया गया।

प्रतियोगिता के विजेता:
- कबड्डी (पुरुष वर्ग): विजेता – कमला कॉलेज टीम, उपविजेता – महाराणा टीम
- रस्साकशी (महिला वर्ग): विजेता – लक्ष्मी बाई टीम, उपविजेता – महारानी टीम
विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि:
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सविता सिंह एवं कमला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पी.एस. तिवारी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में रोयल पब्लिक स्कूल के विनय जैन तथा असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ओ.पी. उपाध्याय मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में नेहरू युवा केंद्र एवं स्वामी विवेकानंद युवा मंडल की अहम भूमिका रही।