खालापार कोतवाल द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों को साथ एक पेड़ मॉं के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत,थाना खालापार के कोतवाल महावीर सिंह चौहान ने नन्हे मुन्ने बच्चों को साथ लेकर थाना खालापार परिसर में वृक्षारोपण करके कई पौधे लगाए।

एवं सभी से अपील की कि एक वृक्ष मां के नाम अवश्य लगे और उसकी सुरक्षा के भी इंतजाम करें ताकि समय पर पानी आदि दिया जा सके। एक_पेड़_मॉं_के_नाम वृक्षारोपण जन अभियान2024 के तहत आज प्रभारी निरीक्षक थाना खालापार महावीर सिंह चौहान के द्वारा नन्हे स्कूली बच्चों के साथ थाना में वृक्षारोपण किया गया साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान को वृक्ष भी उपहार मे दिया गया ।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts