रोटरी क्लब विशाल एवं इनर व्हील क्लब विशाल के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम

मुज़फ्फरनगर। रोटरी क्लब विशाल एवं इनर व्हील क्लब विशाल के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम नचिकेता स्कूल बायपास रोड में रखा गया। जिसमें 50 वृक्षों का रोपण किया गया जिसमें अध्यक्ष मनोज गर्ग,सचिव संजय कर्णवाल , कोषाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, पवन गोयल सी ए, पुष्प मोहन खंडेलवाल, कमल गोयल, उपेंद्र बंसल, अवधेश वर्मा ,संजय संगल सी ए,देवेंद्र सिंघल ,आलोक कुमार, पवन गोयल जी लिबर्टी ,कृष्ण मोहन, आनंद बंसल, की उपस्थिति रही ।इनर व्हील अध्यक्षा परीणा गर्ग , सचिव, प्रियंका संगल, एवं कोषाध्यक्ष, नीलम जैन एवं अन्य सदस्याओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,नचिकेता स्कूल की ओर से अनुराग सिंघल एवं शैंकी जैन का सहयोग प्राप्त हुआ,मुख्य अतिथि अनिल प्रकाश एवं विशेष अतिथि नीरज बंसल का सानिध्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर क्लब के लगभग 24 सदस्यों की सहभागिता रही। कार्यक्रम के चैयरमैन राधेश्याम गर्ग सी ए एवं राजकिशोर गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts