भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर।शुकतीर्थ स्थित ऐतिहासिक कारगिल स्मारक में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में वन विभाग के सौजन्य से कई छायादार और फलदार वृक्ष लगाए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि वृक्ष भी सैनिकों की तरह हमारी रक्षा करते हैं। उन्होंने बताया कि वृक्षों के बिना सांस लेना संभव नहीं है और ये हमें फल प्रदान कर शरीर को पोषण देते हैं।
डॉ. निर्वाल ने कहा कि वृक्षारोपण को एक अभियान के रूप में अपनाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में आम, आंवला, अमरूद, जामुन, नीम आदि के सैकड़ों पौधे लगाए गए। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी कुलदीप बालियान, वन निरीक्षक दीपक चौधरी, भाजपा जिला संयोजक रामकुमार शर्मा, पूर्व सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार, समाजसेवी विनोद शर्मा, कथा वाचक अजय कृष्ण शास्त्री सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।