बिजनौर रेलवे स्टेशन के पास टावर वैगन हुआ खराब, रेलवेकर्मियों को लगाने पड़े धक्के

बिजनौर।रेलवे स्टेशन के पास नगीना रेलवे फाटक के निकट का बताया जा रहा है. चांदपुर की तरफ से बिजनौर की ओर आ रहा एक टावर वैगन अचानक रेलवे ट्रैक पर खराब हो गया और पटरी पर ही खड़ा रह गया.जिसके बाद रेल से जुड़े कर्मचारी परेशान हो गए.

टावर वैगन ख़राब होने के बाद अन्य गाड़ियों की आवाजाही में रुकावट ना आए, इसलिए रेलवे कर्मचारियों को सूचित किया गया. सूचना मिलने के बाद रेल से जुड़े कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मिलकर टावर वैगन को धक्का देकर नगीना रेलवे फाटक से बिजनौर स्टेशन तक पहुंचा दिया.

राहगीर ने बनाया वीडियो:

रेल से जुड़े कर्मचारी ट्रेन को धक्का लगा रहे हैं इसका वीडियो किसी एक राहगीर ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली. जो यह वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसकी खूब चर्चा भी कर रहे हैं.

https://x.com/SachinGuptaUP/status/1835586223273902453?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1835586223273902453%7Ctwgr%5E6542c2adaa65c1e55efc238ff89e05eb81883b13%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts