भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर। मतदान के आखिरी घण्टे में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने के लिए जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलर्ट मोड पर, फक्करशाह चौराहे पर खडे होकर संभाली व्यवस्था। जनपद में लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा। सुबह से ही जनपद में निरंतर भ्रमणशील रहकर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। मतदान के आखिरी घण्टे में किसी प्रकार की कोई अराजकता न हो, पोलिंग पार्टियों को स्ट्रांग रुम तक जाने में सुगम आवागमन मिले, इसके लिए जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा फक्करशाह चौराहे पर खडे होकर व्यवस्थाओं को संभाला तथा आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग करते हुए क्षेत्र में पैदल गश्त की गयी साथ ही पुलिस बल को निर्देशित किया कि मतदान के अंतिम समय में सतर्कता से डियूटी करें, यातायात व्यवस्था सुदृढ रखें,अराजकता फैलाने वालों आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर त्वरित कार्यवाही करें।