लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर तैयारियो की समीक्षा

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर। लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष,शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा,थानाक्षेत्र कोतवाली नगर स्थित वल्नेरबल पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर तैयारियो की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित को दिए गये आवश्यक दिशा-निर्देश। बल्नेरबल मतदाताओं से वार्ता कर निर्भीक होकर मतदान करने हेतु किया गया प्रेरित। वल्नेरबल बूथों के निरीक्षण उपरान्त पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से, थानाक्षेत्र कोतवाली नगर स्थित वल्नेरबल मतदान केन्द्रों जैन इन्टर कॉलेज, अनश नजीर इन्टर कॉलेज, जेनेविया इन्टर कॉलेज, जैन कन्या इन्टर कॉलेज, रुपा इन्टर कॉलेज आदि का निरीक्षण किया गया। एसपी द्वारा सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण मतदान हेतु मतदान केन्द्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने, मतदान केन्द्र के आसपास से ईंट-पत्थर आदि हटाने, बिजली व पानी की उचित व्यवस्था, मतदान केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरों की दशा व दिशा सही करने, चिन्हित स्थानों पर बैरीकैडिंग करने, मतदान केन्द्र एवं आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने तथा मतदान केन्द्र तक सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने तथा दिव्यांगो हेतु रैंप बनाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके उपरांत मतदान केन्द्र पर पोलिंग पार्टी के रुकने की पर्याप्त व्यवस्था के साथ प्रकाश एवं पेयजल, शौचालयों, स्नानागार आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष मतदान कराने, जनपद में भयमुक्त माहौल बनाने तथा चुनाव आयोग द्वारा जारी गाईडलाइन का शत-प्रतिशत पालन कराने के उद्देश्य से मतदान केन्द्र के आस-पास वल्नेरबल व्यक्तियों से वार्ता की गयी तथा पूर्व के चुनावों से सम्बन्धित उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया, साथ ही महोदय द्वारा सभी को लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान निर्भीक होकर मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया। वल्नेरबल बूथों के निरीक्षण उपरान्त पुलिस अधीक्षक नगर स्थानीय पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के भीड़भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय लोगों से अपील की गयी कि आपसी सौहार्द बनाए रखें, किसी भी भ्रामक खबरअफवाह पर ध्यान ना दें, जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, भयमुक्त होकर मतदान करे, प्रलोभन अथवा डरा धमका कर वोट देने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दे तथा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करें। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक श्री महावीर सिंह चौहान थाना कोतवाली नगर सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts