मकान मे आग लगने से, हजारों की नगदी व कीमती सामान जलकर खाक

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

शाहपुर। कस्बे के मोहल्ला कस्साबन में स्थित मकान के अंदर अज्ञात कारणों के चलते आग लगने से घर मे रखी हजारों रुपयों की नगदी के साथ घर का कीमती सामान जलकर राख हो गया। गुरुवार की रात घर के सदस्य मकान की छत पर सोये हुए थे आग लगने का परिवार के सदस्यो को घटना का तब पता चला जब आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। शोरगुल होने पर आस पास के लोगो ने आग पर कड़ी मसक्कत के बाद काबू पाया ।

आग बुझाने के प्रयास मे परिवार का एक सदस्य बुरी तरह से झुलस गया। सुचना पर पुलिस मोके पार पहुंची और घटना की जानकारी ली।कस्बे के मोहल्ला कस्यावान निवासी बाबू राणा अपने परिवार के साथ रहता है, गुरुवार की देर रात्रि परिवार के सभी सदस्य मकान की छत पार सोये हुए थे। इसी बीच अज्ञात कारणों के चलते नीचे मकान के अंदर जबरदस्त आग लग गई , लेकिन सोते हुए परिवार को आग लगने का आभास तक नहीं हो सका । जब आग ने भीषण विकराल रूप धारण कर लिया तब परिवार के लोगो की चीख पुकार सुनने पर सेकड़ो लोग मोके पहुचे और आग क़ो काबू करने का प्रयास किया। इस दौरान मकान के सदस्यों ने भी आग क़ो काबू करने का प्रयास किया जिसमे इमरान पुत्र बाबू झुलस गया । घंटो की मसक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक मकान के अंदर अलमारी मे रखी हजारों की नगदी व जेवरातो समेत घर का कीमती सामान फ्रिज, अलमारी, संन्दुक, बेड आदि सहित लाखो का कीमती सामान जलकर राख हो गया । सुचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पीड़ित ने थाने पार तहरीर देकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts