लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल में दो शातिर महिलाओं ने बड़े ही चालकी से सोने का कंगन पार कर दिया. ज्वैलरी खरीदने के बहाने कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम में पहुंची महिलाओं की करतूत सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई. दोनों महिलाओं ने 43 ग्राम सोने के दो कंगन चुरा कर फरार हो गईं. स्टोर मैनेजर पवन कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है. एफआईआर दर्ज कर थाना सुशांत गोल्फ सिटी की पुलिस जांच में जुटी है.
