बागपत जनपद के अमीनगर सराय थानाक्षेत्र के लुहारा गांव में मकान मसे लाखो के जेवर समेत 90 हजार की नगदी ले उड़े चोर। ग्मकान मालिक रोजा इफ्तारी के लिए ससुराल में गया हुआ था। सुबह पड़ोसियों ने जाल काटने की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी।
लुहारा गांव निवासी नाजिम पुत्र कासिम साउदी अरब में नोकरी करता है। नाजिम दो महीने की छुट्टी आया हुआ था। इसी दौरान बसोद निवासी युवती से उसका निकाह हुआ । नाजिम शुक्रवार शाम अपनी ससुराल में रोजा इफ्तारी के लिए गया हुआ था। मकान को खाली पाकर ऊपर के जाल को कटकर चोर अंदर घुसे।
कमरे में रखी सेफ का ताला तोड़कर लाकर में रखे 90हजार नगद सहित आठ तोले सोना व एक किलो चांदी को चुरा ले गए। सुबह करीब आठ बजे पड़ोसियों ने जाल कटा पाकर नाजिम को घटना की जानकारी दी। घर पहुंचे नाजिम ने थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी।