बुलडोजर को बुलावा दे रहे ये लोग? नैनीताल के कई क्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध निर्माण; रात में भी बेखौफ चल रहा कार्य

नैनीताल। यहां जिला विकास प्राधिकरण समेत अन्य विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के लोकसभा चुनाव में व्यस्तता का अतिक्रमणकारी खूब फायदा उठा रहे हैं। शहर के चार्टन लाज व रुकुट कंपाउंड समेत अन्य कई क्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध निर्माण कराए जा रहे हैं।रात में भी बेखौफ निर्माण कार्य चल रहा है।शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जिला विकास प्राधिकरण की अनुमति के बिना निर्माण कार्य कराने पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणकारी रातों रात भवन निर्माण कराने में जुटे हुए हैं। यहां चार्टन लाज क्षेत्र में बुधवार रात निर्माण कार्य की तेज आवाज से क्षेत्रवासी रातभर परेशान रहे।वहीं रुकुट कंपाउंड क्षेत्र में भी कई लोगों द्वारा रातोंरात निर्माण कार्य कर लिए गए हैं। अफसरों व कर्मचारियों के चुनाव ड्यूटी में व्यस्तता के चलते अतिक्रमणकारी बेखौफ हैं। इस मामले में प्राधिकरण सचिव विजय शुक्ल ने कहा कि मतदान प्रक्रिया निपटने के बाद कर्मियों को क्षेत्र में औचक निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts