केंद्र की राजनीति तक पहुंचने में यूपी का अहम योगदान होता है. आगर से चौथी बार सांसद बने एसपी सिंह बघेल को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. अनुप्रिया पटेल का नाम भी सामने आ रहा है. BJP के साथ आए जयंत चौधरी और राजकुमार चाहर का नाम भी मंत्रिमंडल की संभावित सूची में देखा जा रहा है. शशांक मणि त्रिपाठी के नाम पर भी चर्चाएं हो रही हैं. शशांक मणि त्रिपाठी देवरिया सीट से चुनाव जीते हैं.
