आचार संहिता के कारण इस बार नहीं होगा सामूहिक राष्ट्रगान: मनीष चौधरी।

 

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुजफ्फरनगर। जनपद के लोकप्रिय कार्यक्रम के रूप में माना जाने वाला सामूहिक राष्ट्रगान का कार्यक्रम इस बार आयोजित नहीं होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के कारण जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसको देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से इस बार एक अप्रैल को सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया है। अब सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन हिंदू नववर्ष पर किया जाएगा। इस संबंध में आज सचिन पंवार के कार्यालय पर समाजसेवी टीम की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें हर महीने की पहली तारीख़ को होने वाले सामूहिक राष्ट्रगान को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि इस बार एक अप्रैल को सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन नहीं किया जाएगा। इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से इस बार यह कार्यक्रम नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के मतदान के पश्चात हिंदू नववर्ष पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा। इसकी सूचना भी सभी को पहले दे दी जाएगी कि हिंदू नववर्ष पर सामूहिक राष्ट्रगान किस चौराहे पर किया जाएगा। इस अवसर पर बैठक में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के साथ सचिन पंवार, दिनेश राठी, प्रशांत चौधरी, सक्षम चौधरी, सौरभ चौधरी, कृष्णा चौधरी आदि उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts