मई से उड़ान शुरू करने की है योजना, अप्रैल के अंत तक जारी होगा नया शेड्यूल, कंपनी कर रही काम

मुरादाबाद से उड़ान का शेड्यूल अप्रैल के अंत तक दोबारा जारी होगा। फ्लाई बिग की आधिकारिक वेबसाइट से मुरादाबाद एयरपोर्ट का नाम हटाने के बाद कंपनी के प्रतिनिधि ने यह जानकारी साझा की है।कंपनी का कहना है कि मई से हर हाल में उड़ान शुरू करने के लिए काम किया जा रहा है।फिलहाल संसाधनों की कमी के कारण उड़ान नहीं हो पा रही है। पिछले सप्ताह फ्लाई बिग ने अपनी वेबसाइट से बुकिंग वाले कॉलम से मुरादाबाद एयरपोर्ट को हटा दिया था। इसके बाद भी कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर तमाम कॉल पहुंच रही हैं।

लोगों का प्रश्न है कि साइट से मुरादाबाद एयरपोर्ट का नाम क्यों हटाया गया है और यहां से फ्लाइट कब शुरू होंगी। इस पर कंपनी का जवाब है कि मई के प्रथम सप्ताह से मुरादाबाद से फ्लाइट बुकिंग की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

अप्रैल के अंत तक उपभोक्ताओं को इंतजार करने के लिए कहा गया है। विभागीय जानकारों का कहना है कि कंपनी के पास सिर्फ दो विमान हैं, जिनसे चित्रकूट, अलीगढ़ व आजमगढ़ हवाई अड्डे पर सेवाएं चल रही हैं। नए विमान आने पर ही मुरादाबाद से फ्लाइट शुरू होगी।

लोगों का सवाल… सिर्फ मुरादाबाद में ही देर क्यों

कंपनी के सूत्रों का कहना है कि साथ उद्घाटन होने वाले पांचों हवाई अड्डों में से सिर्फ मुरादाबाद को ही होल्ड पर क्यों रखा गया है। जबकि बाकी स्थानों से फ्लाइट शुरू हो चुकी है। इसका जवाब कंपनी के अधिकारियों के पास नहीं है।

मुरादाबाद में तैनात कंपनी के प्रबंधक राजीव कुमार का कहना है कि इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। उन्हें भी कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है। जब फ्लाइट शुरू होने की सूचना आएगी तो लोगों से साझा की जाएगी।

अप्रैल के अंत तक फ्लाई बिग की वेबसाइट अपडेट हो जाएगी। मुरादाबाद हवाई अड्डे का नाम दोबारा जोड़ दिया जाएगा। मई के प्रथम सप्ताह तक यात्रियों को सारी जानकारी मिल जाएगी। – राजीव कुमार, फ्लाई बिग प्रबंधक

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts