बेरहम दरोगा ने युवक को जमकर पीटा, इलाज के दौरान मौत।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

देवरिया जिले से है जहां एक चौकी इचार्ज ने एक युवक कि इतनी बेरहमी से पिटाई की है उसके शरीर पर काफी चोट के निशान है और वह ब्लड की उल्टी करने लगा जहां परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुचें इलाज के दौरान उसकी मौत हो

गयी,मामला बरहज थाना क्षेत्र के सतराव गांव का है इस गांव के रहने वाले दद्दन यादव जिनकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी इनसे किसी मामले को लेकर सतराव चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुशवाहा से कुछ मामूली विवाद हुआ था उसके बाद से ही दरोगा युवक से खार खाये था जहां दरोगा बीरेन्द्र कुशवाहा ने अपने तीन पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर युवक बेरहमी से इतनी पिटाई कर दी कि इलाज के दौरान युवक दद्दन यादव की मौत हो गयी दद्दन यादव की मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई आनंद थाना में अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया और दद्दन यादव के शो को मर्सिडीज़ में रखवाया गया उसके बाद धीरे-धीरे नेताओं का जमावड़ा भी लगने लगा है वही मौके पर देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा भी पहुंच गए जहां SP संकल्प शर्मा ने बड़ा एक्शन लेते हुए दरोगा समेत तीन अज्ञात पुलिस कर्मियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए कई टीम लगा दी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts