रसूल की निंदा करने वाले के खिलाफ नाराज दिखे उलेमा आपात बैठक करके जताया गया भारी रोष ।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

बुढ़ाना। कस्बे के मौहल्ला पछाला में एक बैठक हुई। जिसमें उलेमाओं ने रसूल की निंदा करने वाले के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की। उलेमा मौलाना इस्राइल ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो जो बेलगाम व बदजुबान हैं ताकि वे आगे से किसी भी धर्म को ठेस न पहुंचा सकें। शहर सदर मुफ्ती आस मोहम्मद कासमी ने कहा कि हम हर तरह का अत्याचार सहन करेंगे लेकिन रसूल की निंदा करने वाले को हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। नौजवान फाजिल आलिम ए दीन मुफ्ती शाहबाज कासमी ने कहा कि आए दिन इस तरह की हरकतों से एक वर्ग की दिल आजारी हो रही है। हम सरकार से मांग करते हैं कि वो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन ले। समाज सेवक आजम ने कहा कि अगर सरकार ऐसे लोगों के प्रति नरम रवैया रखेगी तो हालात मुश्किल बन जाएंगे। सरकार की जिम्मेदारी है कि वो ऐसे आदमी को तुरंत गिरफ्तार कर उसे मुनासिब सजा दे। समाज सेवक अब्दुर्रहीम ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि इसके खिलाफ भी एक कानून बने। जिसमे कोई किसी के मजहब के खिलाफ कोई बात कहे तो उसे ऐसा करने पर सजा दी जाए। कारी अब्दुल माजिद की दुआ पर बैठक समाप्त हुई। यहां मुफ्ती शाहबाज, हाफिज अब्दुल गफ्फार, कारी अब्दुल माजिद, कारी फैजान, कारी मनव्वर, हकीम कारी जरीफ, हाफिज निजामुद्दीन, रमीज माविया उस्मानी, अब्दुल गफ्फार सिद्दीकी, भूरा मलिक और मौलाना फरजान आदि उलेमा मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts