SC में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने वकील अभिषेक मनु सिंघवी से पूछा कि ‘गरीब याचिकाकर्ता सिंघवी जी की फीस कैसे दे पा रहा है?’ इस पर अभिषेक मनु सिंघवी ने जवाब देते हुए कहा कि आप भूल रहे हैं, हम वकील कभी-कभी निशुल्क भी पेश होते हैं. इसके बाद जस्टिस गवई ने कहा कि हम आगे की बात करते हैं, यह देखते हैं कि हमारे आदेश का क्या नतीजा निकलेगा.
