नेपाल की राजधानी काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को एक विमान क्रैश हो गया है। 19 यात्रियों को काठमांडू से पोखरा ले जा रहा सौर्य एयरलाइंस का विमान टेक ऑफ के बाद जमीन पर फिसला और देखते ही देखते उसमें आग लग गई।इस हादसे में 18 यात्रियों की जान गई है और एक पायलट को रेस्क्यू किया गया है।
उड़ान भरते ही रनवे से फिसलकर विमान हुआ क्रैश और धूं-धूंकर जला, सामने आया डरावना Video#planecrash #Nepal, Pokhara #Nepal #SauryaAirlines #planecrash Plane Crashes सौर्य एयरलाइंस राजधानी काठमांडू त्रिभुवन इंटरनेशनल #TribhuvanInternationalAirport
#NepalPlaneCrash pic.twitter.com/Ey1WUGdzpb— santosh singh (@SantoshGaharwar) July 24, 2024
हादसे के बाद पूरे एयरपोर्ट पर धुएं का गुबार दिखने लगा है। पुलिस और फायरफाइटर्स हादसे की साइट पर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। नेपाल के अखबार, ‘द काठमांडू पोस्ट’ (The Kathmandu Post) की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के पलटते ही उसमें आग लग गई और काला धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते पूरे एयरपोर्ट पर काला धुआं फैल गया।
PHOTOS: Rescue operation underway after Saurya Airlines crashhttps://t.co/KLtK4uHhzj pic.twitter.com/e9XiwmEwGI
— The Kathmandu Post (@kathmandupost) July 24, 2024
हादसे की वजह आई सामने
विमान हादसे को लेकर शुरुआती जानकारी में बताया गया है कि विमान में गलत मोड़ ले लिया था। विमान को उड़ान भरने के बाद बायीं और मुड़ना था और वो दायीं और मुड़ गया और उड़ान भरने के एक मिनट के अंदर ही क्रैश हो गया।
नेपाल में थम नहीं रहा विमान हादसों का सिलसिला
नेपाल में विमान हादसा कोई नई बात नहीं हैं, बल्कि पिछले साल जनवरी में ही वहां बड़ा विमान हादसा हो गया था जिसमें 72 लोग मारे गए थे। येती एयरलाइन्स (Yeti Airlines) का विमान पोखरा एयरपोर्ट (Plane Pokhara Airport) पर लैंडिंग से पहले क्रैश कर गया था जिसमें सवार सभी यात्री मारे गए थे। मई 2022 में नेपाल में एक और विमान हादसे में 22 लोग मारे गए थे। विमान पोखरा (Plane Pokhara) से जोसमोस जा रहा था और तभी क्रैश कर गया। नेपाल में एक और बड़ा विमान हादसा मार्च 2018 में हुआ था जिसमें 51 लोग मारे गए थे। विमान बांग्लादेश से नेपाल आ रहा था और त्रिभुवन एयरपोर्ट पर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।