विमान हुआ क्रैश और धू-धूकर जला

नेपाल की राजधानी काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को एक विमान क्रैश हो गया है। 19 यात्रियों को काठमांडू से पोखरा ले जा रहा सौर्य एयरलाइंस का विमान टेक ऑफ के बाद जमीन पर फिसला और देखते ही देखते उसमें आग लग गई।इस हादसे में 18 यात्रियों की जान गई है और एक पायलट को रेस्क्यू किया गया है।

हादसे के बाद पूरे एयरपोर्ट पर धुएं का गुबार दिखने लगा है। पुलिस और फायरफाइटर्स हादसे की साइट पर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। नेपाल के अखबार, ‘द काठमांडू पोस्ट’ (The Kathmandu Post) की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के पलटते ही उसमें आग लग गई और काला धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते पूरे एयरपोर्ट पर काला धुआं फैल गया।

हादसे की वजह आई सामने

विमान हादसे को लेकर शुरुआती जानकारी में बताया गया है कि विमान में गलत मोड़ ले लिया था। विमान को उड़ान भरने के बाद बायीं और मुड़ना था और वो दायीं और मुड़ गया और उड़ान भरने के एक मिनट के अंदर ही क्रैश हो गया।

नेपाल में थम नहीं रहा विमान हादसों का सिलसिला

नेपाल में विमान हादसा कोई नई बात नहीं हैं, बल्कि पिछले साल जनवरी में ही वहां बड़ा विमान हादसा हो गया था जिसमें 72 लोग मारे गए थे। येती एयरलाइन्स (Yeti Airlines) का विमान पोखरा एयरपोर्ट (Plane Pokhara Airport) पर लैंडिंग से पहले क्रैश कर गया था जिसमें सवार सभी यात्री मारे गए थे। मई 2022 में नेपाल में एक और विमान हादसे में 22 लोग मारे गए थे। विमान पोखरा (Plane Pokhara) से जोसमोस जा रहा था और तभी क्रैश कर गया। नेपाल में एक और बड़ा विमान हादसा मार्च 2018 में हुआ था जिसमें 51 लोग मारे गए थे। विमान बांग्लादेश से नेपाल आ रहा था और त्रिभुवन एयरपोर्ट पर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts