भगवान वाराह का चित्र गांयत्री मंन्त्र के उच्चारण के साथ बेटियों व महिलाओं के गले में धारण कराया

शाहपुर। कस्बे में हिन्दू बेटियों और महिलाओं की ठाकुर द्वारा मंदिर में एक सभा हुई , सभा मे योग साधना आश्रम बघरा के महंत स्वामी यशवीर महाराज ने हिन्दू बेटियों के गले में भगवान विष्णु के तीसरे अवतार भगवान वाराह का चित्र लाले धागे में डाल कर गांयत्री मंन्त्र के उच्चारण के साथ गले में धारण कराया।

इस मौके पर स्वामी यशवीर महाराज ने बताया आज देश में सनातन धर्म के ऊपर एक सम्प्रदाय विशेष के लोगों के द्वारा कई प्रकार के जेहाद द्वारा आक्रमण किया जा रहा है उसमें लव जेहाद भी प्रमुख है । विशेष सम्प्रदाय के अपनी पहचान छिपाकर हिन्दू नाम रखके हिन्दू लड़कियो को भगाके ले जाते हैं जब सनातन धर्म की बेटियों व महिलाओं के गले में भगवान वाराह का चित्र रहेगा तो कोई भी लव जेहादी फिर हिन्दू लड़कियो को लव जेहाद में नही फंसा पायेगा। जिस सनातन धर्म की बेटी व महिला के गले में भगवान वाराह का चित्र होगा वो जेहादी उनकी तरफ को देखेगा भी नहीं भारत में सभी सनातनियों को ये अभियान जोर शोर से चलाना चाहिए ।क्योंकि भगवान वाराह की कोई भी काट विशेष सम्प्रदाय के जेहादियों के पास नहीं है कार्यक्रम में बडी संख्या में माता बहन सम्मिलित हुई कार्यक्रम को ब्रहाचारी मृगेन्द्र ने भी संबोधित किया। इस दौरान सोनू सैनी, नवीन रुहेला, आदित्य सैनी, सुशील सैनी, रविन्द्र, राजेश, नन्दकिशोर, मोनू सैनी, अरविंद, जोनी, नीरज आदि मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts