कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पिछले साल हुए बलात्कार और हत्या के शिकार डॉक्टर के माता-पिता ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की है।भागवत पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे। मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने कोलकाता के राजरहाट स्थित एक गेस्ट हाउस में जान गंवाने वाली पीड़िता के माता-पिता से बातचीत की है।बताया जा रहा है कि पीड़िता की मां ने अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रखने की बात की है, जिसपर मोहन भागवत से उनका समर्थन किया है। भागवत ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले में पीड़ित परिवार के साथ हैं और इंसाफ की इस लड़ाई में हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह कर्तव्य है कि अपराध में शामिल सभी दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाए।
ज्ञात हो कि यह मुलाकात उस समय हुई जब पीड़िता के माता-पिता ने 9 फरवरी को अपनी बेटी के 32वें जन्मदिन के मौके पर न्याय की मांग को लेकर सड़क पर उतरने का ऐलान किया है। वे इस दिन को अपनी बेटी के लिए न्याय में देरी के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन के रूप में मनाने जा रहे हैं। पीड़िता के माता-पिता ने इस घटना के बाद से जारी उनके संघर्ष में जनता से समर्थन की अपील की है और कहा कि वे तब तक लड़ेंगे जब तक उनकी बेटी को न्याय नहीं मिल जाता।
आरोपी संजय रॉय को मिली है उम्रकैद की सजा
इस मामले में आरोपी संजय रॉय को कोर्ट द्वारा उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी, लेकिन पीड़िता के माता-पिता इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि इस मामले की जांच अधूरी और अपूर्ण तरीके से की गई है और कई दोषियों को बचा लिया गया है। उनका कहना है कि वे तब तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे जब तक सभी दोषियों को सजा नहीं मिल जाती।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: On meeting RSS Chief Mohan Bhagwat, RG Kar rape-murder victim's father says, "… We met him at 11 am and had a half an hour meeting. He said he knew the case but was unaware of the depths involved. He said he would look into it and ensure we get… pic.twitter.com/OzLtQGQHYg
— ANI (@ANI) February 8, 2025
अमित शाह से मिलना चाहते है पीड़िता के माता पिता
इससे पहले, पिछले साल अक्टूबर में, पीड़िता के माता-पिता ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का प्रयास किया था, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई। इसके बाद उन्होंने कई बार विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी और भाजपा पार्षद सजल घोष से मुलाकात की थी, और अब मोहन भागवत से यह मुलाकात हुई है।
हालांकि, पीड़िता के माता-पिता ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के कार्यालयों में पत्र और ईमेल भेजकर मुलाकात की मांग की थी, लेकिन अभी तक कोई उत्तर नहीं मिला है। शुक्रवार को मोहन भागवत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में जो घटना घटी, वह शर्मनाक है और हम सभी के लिए अपमान का कारण है।