डीडवाना जिले के कुचामन शहर के काला भाटा की ढाणी के पास स्थित होटल देसी स्वाद में उदारी के पैसे मांगने पर बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की। होटल मालिक भोमाराम महला के अनुसार, एक व्यक्ति के खाने के उदारी के पैसे बकाया थे, जिसे मांगने के लिए होटल स्टाफ ने उसे फोन किया।
इसके बाद वह व्यक्ति अपने 15-20 साथियों के साथ करीब चार गाड़ियों में सवार होकर होटल पहुंचा। बदमाशों के हाथों में लकड़ी और लोहे के सरिए थे। उन्होंने होटल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और स्टाफ के साथ मारपीट भी की। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।