नुमाइश मैदान में दो शातिर युवक भगवान के दर्शन कराने की बात कहकर एक महिला से कुंडल व मोबाइल फोन लेकर चंपत हो गए।नगला कलार निवासी पुष्पा आइटीआइ रोड स्थित निजी फैक्ट्री में काम करती हैं।
शुक्रवार सुबह वह फैक्ट्री जा रही थीं। तभी नुमाइश मैदान में दो युवकों ने रोक लिया। कहा कि आप अपने कुंडल उताकर हाथ में रख लो। 10 मिनट में भगवान के दर्शन हो जाएंगे। उनकी बातों में आकर महिला ने कुंडल उतार लिए। इसी बीच झांसे में लेकर शातिरों ने कुंडल व महिला का मोबाइल फोन अपने पास ले लिया।
इसके बाद महिला से 80 कदम बिना बोले व पीछे मुड़े आगे चलने के लिए कहा। महिला आगे बढ़ी ही थी कि आरोपित फरार हो गए। बन्नादेवी थाने के इंस्पेक्टर पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि हुलिया के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है।