भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
शाहपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक को प्रशस्ति पत्र पत्र देकर किया सम्मानितजनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शाहपुर थाने पर तैनात थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रिजेश कुमार शर्मा को पिछले दिनों शाहपुर बसी नहर पटरी पर दिनदहाड़े हुई दो अलग अलग घटनाओं का मात्र 12 घण्टे में शामिल रहे लूटेरो को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज देने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। गुरुवार को मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्बारा गत 27 मई को शाहपुर थाने के अंतर्गत बसी नहर पर शातिर लूटेरो द्वारा दो अलग अलग लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया। घटना के मात्र 12 घण्टे के अंदर थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रिजेश कुमार शर्मा व एसओजी की टीम द्वारा लूट में शामिल रहे लूटेरो को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान तीन लूटेरे गोली लगने से घायल हो गए थे। लूट की घटना का मात्र 12 घण्टे में सफल पटाक्षेप करने पर थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रिजेश कुमार शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने शाबासी देते हुए आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में पूरी कर्तव्यनिषठा से कार्य करते रहेंगे।