महान कलाकार का जोरदार स्वागत किया गया

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

शाहपुर:- कबीरपंथी सूफी गायक का कस्बे की अग्रणी शिक्षण संस्था कल्पना चावला मेमोरियल इंटर कॉलेज में आगमन हुआ । उनके आगमन पर विद्यालय के प्रबंध तंत्र द्वारा इस महान कलाकार का जोरदार स्वागत किया गया । अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त पदम श्री जैसे महान प्रतिभा के धनी डॉ. भारती बंधु को अपने बीच में देखकर विद्यालय के स्टाफ सहित बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे । कस्बे की अग्रणीय शिक्षण संस्था कल्पना चावला मेमोरियल इंटर कॉलेज प्रांगण में निर्धारित कार्यक्रम के तहत पहली बार कबीरपंथी सूफी गायक भारती बंधु ने बच्चों के समक्ष अपने अनुभव एवं गायन शैली को साझा किया । पद्मश्री भारती बंधु ने स्टूडेंट्स को सूफी कलाम “एक डाली दो पंक्षी रे बैठा, कोई गुरु कोई चेला, गुरु की करनी गुरु भरेगा, चेला की करनी चेला…’ के माध्यम से गुरु और शिष्य के कर्मों के बारे में बताया।
इसके बाद उन्होंने अपने प्रचलित अंदाज मेंं अनेकों गीतों ,दोहों व सूफियाना अंदाज से ओत – प्रोत किया । जैसे- उन्होंने जरा धीरे-धीरे गाड़ी हाँको…मेरे राम गाड़ी वाले…, मो से नैना मिलाइके…,दमादम मस्त कलन्दर…जैसे गीतों से श्रोताओं का मन मोहा । कार्यक्रम में सूफी सिंगर भारती बंधु ने स्टूडेंट्स को म्यूजिक फील्ड में कॅरियर की जुड़ी जानकारी भी दी। सूफी में अमीर खुसरो, बाबा फरीदी सहित अन्य को पढ़ें, इससे सूफी संगीत से जुड़ाव होगा। भारतीय संगीत में बहुत गहराई है, इसके लिए कड़ी साधना जरूरी है। आज यूथ सूफी संगीत की तरफ लौट रहा है, इसकी वजह इसमें एक अलग सुकून है।कॉलेज प्रबन्धक मा. सतेंद्र पाल ने कहा कि शैक्षिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों को बचाने एवं उत्थान के लिए ऐसे कार्यक्रमों की नितांत आवश्यकता है, कार्यक्रम के दौरान बच्चों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला । बच्चों से बातचीत करने एवं उनका दृष्टिकोण जानते समय इस बात का अवश्य ही पता चला कि कस्बे व क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रम व आयोजनों के होने से उनके अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मान्यता प्राप्त विद्यालय महासभा ब्लॉक अध्यक्ष सत्यप्रकाश त्यागी ने की तथा संचालन दर्शनासिंह ने किया । इस अवसर परअतिथि जोनु त्यागी ,सरफ़राज़ त्यागी ,मा. शशिकांत शर्मा, सोनू सैनी सभासद, मा. अनेश निर्वाल, खुर्शीद सैफी व कॉलेज की प्रधानाचार्य भावना पाल , सीमा त्यागी , जावेद मिर्ज़ा , गुड्डू, सुनीता ,संगीता ,नीरज कुमार ,हरेंद्र सिंह ,शादाब अहमद ,फैज़ल ,सत्तार अली आदि स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts