बिजली विद्युत पोल के क्षतिग्रस्त होकर झुकने पर विभाग को हादसे का इंतजार

भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर।शाहपुर कस्बे के मेन चौक पर लगा बिजली का विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होकर एक तरफ झुक गया हैं। बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा ।कस्बे के मैन चौक पर किसान मसीहा चौधरी चरणसिंह की प्रतिमा के पास लगा बिजली विभाग का विधुत पोल पिछले एक सफ्ताह से झुका खड़ा है। क्षतिग्रस्त पोल कभी भी नीचे गिर सकता है। कस्बे का मैन चौक होने के कारण यंहा से हर समय छोटे बड़े वाहन व राहगीरो का आवागमन बना रहता है।इस मेन चौक से प्रतिदिन तहसील के प्रशानिक अधिकारी के साथ ही विधुत विभाग के अधिकारी भी गुजरते है,किन्तु इस झुके पोल पर कोई ध्यान नहीं देता कस्बावासियों का कहना है कि शायद विद्युत विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।शनिवार को कस्बावासियों ने पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह से फोन पर वार्ता कर झुके विद्युत पोल को बदलवाने की गुहार लगाई है। पूर्व मंत्री ने कस्बावासियों की समस्या से विद्युत चीफ को अवगत कराते हुए शीघ्र विद्युत पोल बदलवाने का आश्वासन दिया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts