महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.

नई दिल्ली. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. निर्वाचन आयोग ने यहां विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग और रिजल्ट की तारीखों का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को वोट डाल जाएंगे और 23 नवंबर को वोटों की गिनती के साथ चुनाव नतीजे साफ हो जाएंगे.चुनाव आयोग ने मंगलवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि यहां 29 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे, जबकि पर्चा वापिस लेने की आखिरी तारीख 4 नवंबर तय की गई है. चुनाव आयोग के इस ऐलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इस दौरान राज्य की कानून व्यवस्था का जिम्मा चुनाव आयोग के पास रहेगा. वहीं राज्य में किसी नई परियोजना की शुरुआत नहीं की जा सकेगी.बताते चलें कि 288 विधानसभा सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है. ऐसे में चुनाव की सारी प्रक्रिया 25 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी.

महाराष्ट्र में 9.63 करोड़ मतदाता, 1 लाख 186 पोलिंग स्टेशन
महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में से 29 सीटें अनुसूचित जाति (SC Seats) और 26 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रखे गए हैं. राज्य में कुल 9.63 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 4.97 करोड़ पुरुष, जबकि 4.66 करोड़ वोट महिलाएं हैं. यहां 1.85 युवा वोटर्स हैं, वहीं इनमें से 20.93 लाख वोटर्स ऐसे हैं, जो इस बार चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के लिए 52789 जगहों पर 1 लाख 186 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे.पहले ही माना जा रहा था कि चुनाव आयोग दीपावली और छठ पूजा को ध्यान रखते हुए तारीखों का ऐलान करेगा, क्योंकि त्योहारों के दौरान महाराष्ट्र में काम करने वाले झारखंड-बिहार के मतदाता अपने घर लौट जाते हैं. इसलिए कहा जा रहा था कि चुनाव आयोग नवंबर के दूसरे हफ्ते के अंत में चुनाव कराने की योजना बना सकता है, जिससे प्रवासी मतदाताओं को त्योहारों के बाद वापस आने का समय मिल सके.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts