सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ स्वच्छाकारो को दिया जाए।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर। सदस्य सेन्ट्रल मॉनिटरिंग कमेटी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार भगवत प्रसाद मकवाना की अध्यक्षता में, आज जिला पंचायत सभागार में अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की गई।

सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उ0प्र0 एवं केन्द्र सरकार द्वारा सफाई कार्यो में लगे स्वच्छाकारो के लिये जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर पुर्नवासित किया जा रहा है। उन्होने निर्देश दिये कि स्वच्छाकारो की बस्तियो में प्राथमिकता से विकास कार्य कराकर उनकी स्थिति में सुधार लाया जाये। पक्की नालिया, सडक, बिजली, पानी आदि पर विशेष ध्यान दिया जाये ताकि बस्तियो का विकास हो सके। उन्होने कहा कि स्वच्छाकारो के पुर्नवासन के लिये स्वच्छाकारो की बस्तियो में हेल्थ कैम्प के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच भी की जाये। उन्होने कहा कि स्वच्छाकारो की बस्तियो में कैम्प के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी लोगो को दी जाये, जिससे अधिक से अधिक स्वच्छाकारो को योजनाओ का लाभ मिले। उन्होने कहा कि स्वच्छाकारो के पुर्नवासन के लिये स्वच्छाकारो की बस्तियो में अधिक से अधिक कैम्प लगाकर ऋण वितरित किया जाये। उन्होने कहा कि मैनुअल स्कैवेंजर्स एवं सफाई कर्मचारी के शिक्षित बच्चो को समाज कल्याण विभाग द्वारा उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित विकास निगम लिमिटेड भारत सरकार के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाये। सेप्टिक टैंक, सीवर, खुले नाले नालियो की सफाई में कार्यरत सफाई कर्मियो को संबधित विभाग द्वारा सुरक्षा किट प्रयुक्त उपकरण आदि उपलब्ध कराये जाये। भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार सीवर में कार्य करते हुए मृतक स्वच्छाकारो के आश्रितो को रु0-30 लाख मुआवजा दिये जाने का प्रावधान किया गया है तथा अपंग होने की स्थिति में रु0- 20 लाख दिये जाने का प्रावधान किया गया है। जनपद में इस प्रकार के मृतक आश्रितो को चिन्हित करते हुए उन्हे योजना से लाभाविन्त किया जाये । उन्होने कहा कि स्वच्छाकारो की समस्याओ के निस्तारण कि लिये जनपद में मैनुअल स्कैवेंजर अधिनियम 2013 के अनुसार जिला स्तरीय निगरानी समिति का गठन कराया गया है ताकि इनकी समस्याओ को स्थानीय स्तर ही निस्तारित किया जा सके।उन्होंने सभी ई ओ को निर्देश दिए की कार्यरत सभी सफाई कर्मियों का वेतन समय से दिया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाएं उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी गण अपना अपना कार्य निष्ठा और लगन के साथ पूरा करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए की स्वच्छकारो से संबंधित जो भी प्रकरण है उसको समय से निस्तारित करें, बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जो भी महोदय द्वारा निर्देश प्राप्त हुए हैं उनका अनुपालन किया जाएगा।बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ,अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह , समाज कल्याण अधिकारी विनीत मलिक, सहित संबंधित अधिकारी गण सभी ई ओ एवं सफाई कर्मचारी के प्रतिनिधि, उपस्थित रहे

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts