भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुजफ्फरनगर। बुढाना अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ओर प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्रा के नितृत्व में। बुढ़ाना पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त को रामछैल तिराहा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे व निशांदेही से आलाकत्ल दुपट्टा बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।बीती 15 अप्रैल को वादीया शबनम पत्नि स्व0 शहजाद निवासी नुराबाफान कस्बा व थाना चरथावल, द्वारा थाना बुढाना पर तहरीर दे अवगत कराया कि, उसकी भतीजी रेशमा पुत्री स्व0 अहसान की शादी सफीपुर पट्टी, थाना बुढ़ाना निवासी शावेज से हुई थी। शावेज व उसके परिजनों द्वारा शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग की जा रही थी,ओर विवाहिता को प्रताडित किया जा रहा था। शावेज व उसके परिजनों द्वारा रेशमा की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 152/24 धारा- 498ए/304बी भादवि0 व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री गजेन्द्र पाल सिंह द्वारा की जा रही है। दिनांक 20.04.2024 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा दहेज हत्या के उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त शावेज को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।