भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुज़फ्फरनगर। शाहपुर में समाधान दिवस में जिला अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी व एसपी अभिषेक सिंह पहुंचे जहां उन्होंने जन समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना । थाना दिवस में सात समस्याएं आए जिसमें अधिकांश समस्याएं भूमि व प्लाट संबंधी विवाद की रही । दोनों अधिकारियों ने अपने अधिनिस्थों को निर्देश दिया कि वह मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करें । इसके अलावा दोनों अधिकारियों ने कस्बे के बुढाना रोड़ स्तिथ बिग बाजार मार्किट को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद को लेकर कहा कि दोनों पक्षों ने विवाद किया तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी । दोनों पक्ष अदालत में अपने अपने तथ्य प्रस्तुत करें । अदालत का जो भी निर्णय होगा उसका पालन कराया जाएगा। इस दौरान एसडीएम बुढ़ाना संजय सिंह , सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह , थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।