तेंदुलकर ने सवा साल में 5 से बनाए 70 करोड़

नई दिल्ली. क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इनवेस्टमेंट के भी खिलाड़ी निकले. क्रिकेट के भगवान ने निवेश की फील्ड पर ऐसा मास्टर स्कोर खेला कि बड़े-बड़े दिग्गज भी चकित रह गए.

आपको बता दें कि तेंदुलकर ने महज सवा साल पहले एक कंपनी में 5 करोड़ रुपये का निवेश किया था. महज इतने कम समय में उनका पैसा बढ़कर 70 करोड़ रुपये से ज्यादा का पहुंच गया है. इसका मतलब हुआ कि उन्हें निवेश पर 14 गुना से भी ज्यादा का रिटर्न मिला है.

दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के फेवरेट स्टॉक आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड (Azad Engineering Ltd) में निवेश किया था. इस मिड कैप कंपनी के स्टॉक पिछले 14 महीने में ही रॉकेट बन गए और सुपर रिटर्न दिया है. सचिन ने कंपनी में 5 करोड़ रुपये का निवेश किया था और महज 14 महीने के भीतर उनका रिटर्न 14 गुना बढ़कर 70 करोड़ रुपये पहुंच गया है. गुरुवार 20 जून को आजाद इंजीनियरिंग का स्टॉक 2,080 रुपये के भाव पर ट्रेडिंग कर रहा था.

क्या करती है कंपनी

आजाद इंजीनियरिंग ग्लोबल OEMS कंपनियों के लिए कंपोनेंट बनाती है. उसके क्लाइंट में एनर्जी, एयरोस्पेस, डिफेंस, तेल और गैस सेक्टर की तमाम कंपनियां शामिल हैं. बीते कुछ समय से बाजार में आई तेजी का इस कंपनी के स्टॉक को बहुत फायदा मिला. इसी सप्ताह 19 जून को ही कंपनी के स्टॉक ने 5 फीसदी का अपर सर्किट लगाया. कंपनी का बिजनेस ग्रोथ देखकर निवेशक भी काफी उत्साहित हैं और इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है.

 

सचिन ने कब लगाया था पैसा

मास्टर ब्लास्टर ने इस कंपनी में मार्च, 2023 में निवेश किया था. इसे अनुभव कहें या फिर अंदर की आवाज कि सचिन को पहले ही इसके ग्रोथ का आभास हो गया था. यही कारण है कि उन्होंने कंपनी के 4,38,210 शेयर 5 करोड़ रुपये में खरीद लिए. जब सचिन ने स्टॉक को खरीदा था, तब इसका मूल्य महज 114.1 रुपये प्रति शेयर था.

सब्र का करोड़ों में मिला फल

सचिन ने कंपनी का आईपीओ आने के बाद यह निवेश किया था. आपको बता दें कि आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ को भी निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया था. हालांकि, बाद में मुनाफा होने पर ज्यादातर निवेशकों ने अपना स्टॉक बेच दिया लेकिन सचिन ने अपने निवेश को बनाए रखा. कहते हैं न सब्र का फल मीठा होता है और सचिन तेंदुलकर को यह फल करोड़ों के रिटर्न के रूप में मिला. आज उनका पैसा 14.56 गुना बढ़कर 5 करोड़ से 70 करोड़ पहुंच गया है.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts