थाना दिवस में तहसीलदार ने सुनी समस्याएं

भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर,बुढ़ाना कोतवाली परिसर में आयोजित थाना दिवस में के दिन बुढ़ाना तहसीलदार महेंद्र सिंह यादव ने बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र की मौजूदगी में जन समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देशित किया। इस दौरान कुल दो शिकायत आई। जिनमें से मौके पर एक शिकायत का निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान तहसीलदार महेंद्र सिंह यादव ने तहसीलकर्मियों को भी संबोधित किया और कहा कि वे जमीन, डोल और चकरोड के उपर होने वाले झगड़े को गंभीरता से लें और उसका शिकायत मिलने पर मौके पर जाकर निस्तारण करें ताकि विवाद पर विराम लग सके। उन्होंने सभी तहसीलकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान यहां पर मुख्य रुप से बुढ़ाना कोतवाली के एसएसआई ललित शर्मा, कस्बा इंचार्ज ललित कसाना, दारोगा राजदीप सिंह, लेखपाल प्रवीण कुमार, विशाल कुमार, अंकित, वैशाली, अंजलि, अरविंद कुमार, ललित कुमार और आशीष कुमार आदि तहसीलकर्मियों की उपस्थिति देखने को मिली।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts