मुजफ्फरनगर में तहसील आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने ग्राम जडबड कटिया में भ्रमण कर विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति और गुणवत्ता का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आम किसानों और ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर ही कई मामलों का निस्तारण कराया।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह, उपजिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार, तहसीलदार जानसठ सतीश चन्द बघेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। राजस्व, विकास, कृषि, समाज कल्याण, आपूर्ति, पुलिस, विद्युत, चिकित्सा और पशुपालन विभागों से संबंधित शिविर लगाए गए, जहां ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया।
शिकायतों और उनके निस्तारण की स्थिति:
- राजस्व विभाग: 4 शिकायतें प्राप्त, 20 प्रमाण पत्र वितरित
- कृषि विभाग: 34 शिकायतें प्राप्त, 11 का मौके पर निस्तारण, 5 प्रमाण पत्र वितरित
- आपूर्ति विभाग: 8 शिकायतें प्राप्त, 3 का मौके पर निस्तारण, 5 प्रमाण पत्र वितरित
- विद्युत विभाग: 3 शिकायतें प्राप्त, 1 का निस्तारण, 2 प्रमाण पत्र वितरित
- समाज कल्याण विभाग: 5 शिकायतें प्राप्त, 2 का निस्तारण, 5 प्रमाण पत्र वितरित
- श्रम विभाग: 3 शिकायतें प्राप्त, सभी का निस्तारण, 5 प्रमाण पत्र वितरित
- स्वास्थ्य विभाग: 5 शिकायतें प्राप्त, सभी का निस्तारण, 7 प्रमाण पत्र वितरित
- जनसेवा केंद्र: 20 शिकायतें प्राप्त, सभी का निस्तारण, 10 प्रमाण पत्र वितरित
कुल 60 शिकायतों में से 44 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे उन्हें अपनी समस्याओं का समाधान गांव में ही मिल रहा है।इसके अलावा, जिलाधिकारी ने ग्राम में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में विजयी टीमों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।