सैयद एजाज को राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन राजस्थान में स्टेट चीफ सेक्रेटरी की जिम्मेदारी

जयपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सैयद एजाज को राजस्थान का स्टेट चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया है। संगठन के संरक्षक पूर्व आईपीएस एम. डब्ल्यू. अंसारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वसीम रजा, राष्ट्रीय सलाहकार एडवोकेट चंदन कुमार, राष्ट्रीय सचिव आर. ए. राणा और राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सी. पी. आर्य ने उन्हें इस पद की जिम्मेदारी सौंपी।

सैयद एजाज ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सी. पी. आर्य की सहमति और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्णय के आधार पर उनके सामाजिक कार्यों और संगठन के प्रति उनकी सक्रियता को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले, वे प्रदेश मीडिया प्रभारी के पद पर कार्य कर चुके हैं।

कोविड काल के दौरान, जब लोग घरों से निकलने में हिचकिचा रहे थे, तब सैयद एजाज ने अपनी टीम के साथ जरूरतमंदों को भोजन, पशु-पक्षियों को चारा, अस्पतालों में सुविधाएं उपलब्ध कराने, राशन वितरण, और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जैसे कार्य किए। उनके नेतृत्व में राजस्थान में संगठन का लगातार विस्तार हुआ है।

सैयद एजाज ने कहा कि वे अपने साथियों के सहयोग से महिलाओं पर अत्याचार रोकने, मानवाधिकारों की रक्षा, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्य, रक्तदान शिविरों का आयोजन, और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने अपनी नियुक्ति पर प्रदेश अध्यक्ष सी. पी. आर्य और संगठन की पूरी टीम का आभार जताया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts