मुज़फ्फरनगर में उर्दू भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन

मुज़फ्फरनगर: उर्दू बेदारी फोरम के तत्वाधान में एवं मोहम्मद इरशाद के संचालन में उर्दू भाषण प्रतियोगिता 2024 का भव्य आयोजन किया गया। फोरम के संयोजक शहजाद अली ने बताया कि फोरम ने फरवरी माह को ‘उर्दू बेदारी माह’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस पहल के तहत विभिन्न कार्यक्रमों जैसे मुशायरा, ऑनलाइन मीटिंग और अन्य शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्कूलों और कॉलेजों में उर्दू विषय पढ़ने वाले छात्रों के भाषण कौशल को निखारना और उनमें उर्दू साहित्य के प्रति रुचि उत्पन्न करना है। प्रतियोगिता को तीन ग्रुपों में विभाजित किया गया था,

प्रतियोगिता के विजेता:

ग्रुप A:

  • प्रथम स्थान: अलीना (एशिया पब्लिक स्कूल, सरोट)
  • द्वितीय स्थान: नबिया (इकरा पब्लिक स्कूल)
  • तृतीय स्थान: मुहम्मद कैफ (इस्लामिया इंटर कॉलेज)

ग्रुप B:

  • प्रथम स्थान: आफिया नवाब (अजमत अली खान इंटर कॉलेज)
  • द्वितीय स्थान: जोहा (सम्राट इंटर कॉलेज) एवं इकरा परवीन (जैनबिया गर्ल्स कॉलेज)
  • तृतीय स्थान: खुशी (आजाद पब्लिक स्कूल, दधेडू)

ग्रुप C:

  • शीर्ष स्थान: जैनब, सामिया और आफिया सिद्दीकी (नवाब अजमत अली खान डिग्री कॉलेज)

इसके अतिरिक्त 5 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

निर्णायक मंडल:

प्रतियोगिता का मूल्यांकन चार सदस्यीय समिति द्वारा किया गया, जिसमें शामिल थे:

  • बिनते हसन ज़ैदी (प्रधानाचार्य, जैनबिया कॉलेज)
  • मोहम्मद अफजल (लेक्चरर, इस्लामिया इंटर कॉलेज)
  • मासूम अली त्यागी (प्रधानाचार्य, जामे उलूम इंटर कॉलेज, कुटेसरा)
  • अब्दुल हक़ सहर (कमर अदबी समिति के सचिव)

प्रमुख वक्ताओं के विचार:

मोहम्मद अफजल ने इस कार्यक्रम को समय की मांग बताया और कहा कि उर्दू बेदारी फोरम का यह प्रयास उर्दू शिक्षा को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा। वहीं, अब्दुल हक़ सहर ने उर्दू भाषा के उच्चारण एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की अपील की।

कार्यक्रम की सफलता में सहयोग:

इस आयोजन को सफल बनाने में जैनबिया गर्ल्स कॉलेज प्रबंधन, बाबू नदीम अहमद, हाजी आबिद अली, रियाज अली, इंजीनियर असद पाशा, मास्टर अनवर अली, डॉ. फरूख हसन, डॉ. सलीम अहमद सलमानी, रियाज़ अहमद चरथावल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यह प्रतियोगिता छात्रों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रही बल्कि उन्हें उर्दू भाषा और साहित्य से जुड़ने का अवसर भी प्रदान किया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts