कृषि विज्ञान केंद्र, नौगांव में कृभको के तत्वावधान में एक दिवसीय फसल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों और उर्वरक प्रबंधन की जानकारी दी गई।
मुख्य राज्य प्रबंधक, कृभको, जयपुर रणजीत सिंह राठौड़ ने संतुलित उर्वरक प्रयोग के महत्व पर प्रकाश डाला। क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने कृभको उत्पादों के लाभ बताए, जबकि सेल्स अधिकारी संदीप बालियान ने मृदा परीक्षण की उपयोगिता पर जोर दिया।कार्यक्रम में विशेष प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें किसानों ने सक्रिय भागीदारी की। जलवायु परिवर्तन और उससे निपटने के उपायों पर चर्चा करते हुए डॉ. गोपाल लाल चौधरी ने किसानों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने की सलाह दी।अध्यक्षता वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुभाष चंद्र यादव ने की। इस संगोष्ठी में 120 से अधिक किसान उपस्थित रहे और उन्नत कृषि पद्धतियों की जानकारी प्राप्त की।