“मुजफ्फरनगर में अंतरमहाविद्यालय कराटे टूर्नामेंट, श्रीराम कॉलेज के छात्रों ने जीते स्वर्ण पदक”

मुजफ्फरनगर में आयोजित मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के अंतरमहाविद्यालय कराटे (पुरूष एवं महिला) टूर्नामेंट में विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ. सोनाली (जैन कन्या पीजी कॉलेज, मुजफ्फरनगर), डॉ. प्रेरणा मित्तल (प्राचार्य, श्रीराम कॉलेज), डॉ. अशोक कुमार (निदेशक, श्रीराम कॉलेज), प्रमोद कुमार (शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष), और शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक अध्यापकों ने किया।इस टूर्नामेंट में श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पुरुषों के -67 किग्रा वर्ग में मौ0 आयान, -75 किग्रा वर्ग में मौ0 आसीम, -84 किग्रा वर्ग में सार्थक आर्य, और +84 किग्रा वर्ग में प्रणव गौतम ने स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा, महिला वर्ग में भी शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय टीम में अपनी जगह बनाई।चयनित खिलाड़ी अब चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, मोहाली में होने वाली नोर्थ ईस्ट जोन अंतरविश्वविद्यालय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल और निदेशक डॉ. अशोक कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनका उत्साहवर्धन किया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts