मुजफ्फरनगर में पीआरडी (प्रादेशिक रक्षक दल) जवानों ने अपनी ड्यूटी और कार्यस्थल की समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। रविवार को विकास भवन में हुए प्रदर्शन के बाद, सोमवार को भी जवानों ने सड़कों पर उतरकर अपना आक्रोश प्रकट किया। सोमवार सुबह पीआरडी जवानों ने जीआईसी मैदान में एकत्र होकर कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय तक जुलूस निकाला। इसके बाद उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को डीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि युवा कल्याण विभाग के प्रधान सहायक यशपाल सिंह और ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान कपिल कुमार भ्रष्टाचार और उत्पीड़न में लिप्त हैं। पीआरडी जवानों का कहना है कि कपिल कुमार को सुरक्षा ड्यूटी के बजाय कार्यालय कार्यों में लगाया गया है, जो नियमों के विरुद्ध है। इसके बावजूद उनके वेतन भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। यशपाल सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पीआरडी जवानों का शोषण और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। जवानों ने मांग की है कि यशपाल सिंह को उनके मूल विभाग में स्थानांतरित किया जाए और कपिल कुमार की अनियमित तैनाती की जांच हो। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यशपाल ने आदेश जारी करवाया है कि बिना अनुमति कोई भी पीआरडी जवान विकास भवन में प्रवेश न करे। प्रदर्शन में विनोद कुमार, ब्रजेश, रामफल, रविंद्र, सुनीता, सुंदर लाल, तारावती, राजमौनी, प्रवीण कुमार, और अन्य कई जवान शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने डीएम से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
