जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा चलाए जा रहे हैं,विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर। जनपद के डी ए वी इण्टर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे हैं,विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान ओर संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण से संबंधित चित्रकला पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया,जिसमें छात्रों ने संचारी रोगों से किस प्रकार बचा जाए ,यह पेंटिंग में दर्शाया जिस प्रकार बरसात के मौसम में विभिन्न बीमारियां लेकर आती है, तो उससे कैसे बचा जाए? प्रतिभागी छात्रों ने इसका चित्रण बड़ी खूबसूरती से किया। इस कार्यक्रम का संचालन करते समय विद्यालय के कला प्रवक्ता प्रवीण सैनी ने बताया की कि बच्चों में इस प्रतियोगिता के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला, इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार शर्मा ने बच्चों को संचारी रोगों से बचने के उपाय बताएं,जीव विज्ञान के अध्यापक सुभाष चंद्र ने इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा की बरसात के मौसम में विभिन्न प्रकार के विषाणु सक्रिय हो जाते हैं। जिसमें विभिन्न प्रकार की बीमारियां जन्म लेती है। हमें स्वच्छता का ध्यान रखते हुए शुद्ध भोजन तथा जलपान करना चाहिए । स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए समय समय पर हाथ धोते रहना चाहिए ।इस चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम निम्न प्रकार रहा,प्रथम छवि कोलियान 9 A,द्वितीय अक्शा इस्तेखार 9 A,तृतीय नंदनी वर्मा 9 A,सांत्वना राधिका 7 A, सन्नी 6 c ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय को उप प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार शर्मा ने विजयी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश कुमार,संजीव कुमार जीव विज्ञान प्रवक्ता अरुण कुमार का विशेष योगदान रहा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts