मुजफ्फरनगर में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सूचित किया है कि आयोग के निर्देशानुसार जनपद की 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 29 अक्टूबर, 2024 को किया गया था। पुनरीक्षण अवधि के तहत दावे और आपत्तियां 28 नवम्बर, 2024 तक जमा कराई जा सकती हैं। विशेष अभियान तिथियां 23 नवम्बर (शनिवार) और 24 नवम्बर (रविवार) को निर्धारित की गई हैं, जिनमें बूथ लेविल अधिकारी मतदाता सूची के साथ अपने-अपने पोलिंग बूथों पर उपस्थित रहेंगे और जन सामान्य से दावे और आपत्तियां प्राप्त करेंगे।मतदाता सूची में किसी भी त्रुटि, जैसे नाम, पता, आयु या अन्य प्रविष्टियों में बदलाव के लिए मतदाता 28 नवम्बर तक संबंधित प्रारूपों में आवेदन कर सकते हैं। ये प्रारूप हैं:
- प्रारूप-6: नये मतदाताओं के पंजीकरण हेतु
- प्रारूप-7: निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने या हटाने हेतु
- प्रारूप-8: मतदाता सूची में संशोधन, दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन, या फोटो पहचान पत्र के प्रतिस्थापन हेतु
आवेदन बूथ लेविल अधिकारियों या मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर जमा किये जा सकते हैं। जनपद के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वे इस प्रक्रिया में सहयोग करें और सूची को अद्यावधिक एवं शुद्ध बनाने में मदद करें।