गांव कुटबा कुटबी में फर्जी मतदान को लेकर सपा प्रत्याशी ने की शिकायत

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

डीएम व एसएसपी ने मौके पर पँहुच की जांच

शाहपुर। लोकसभा 2024 के प्रथम चरण में आज हुए मुजफ्फरनगर लोकसभा के मतदान क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान हुआ।सुबह शुरु हुए मतदान में मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी लाइन लगी रही। दोपहर में कुछ पोलिंग बूथ खाली रहै। दोपहर बाद मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन लग गई। कस्बे के जूनियर हाईस्कूल गोकुलपुर में एक बूथ पर एक महिला मतदान कर्मी के पति को बूथ के अंदर पाए जाने पर सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने फजी मतदान कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधिकारियों को सौप दिया। गांव कुटबा कुटबी के मतदान केंद्रों पर भी सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए डीएम व एसएसपी सहित मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायत की। शिकायत पर डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी व एसएसपी अभिषेक सिंह गांव कुटबा कुटबी के मतदान केंद्रों पर पँहुचे व मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की लाइन में उनसे वोट पर्ची व आधार कार्डो की जांच की। डीएम व एसएसपी ने मौके पर मौजूद लोगों से भी फर्जी मतदान को लेकर पूछताछ की। गांव काकड़ा के मतदान केंद्र पर 95 वर्षीय महिला रामभतेरी पत्नी श्यामलाल मतदान करने के बाद जब घर वापस लौट रही थी तभी उसकी मौत हो गई। क्षेत्र के गांव सोरम, काकड़ा, कमालपुर, दुलहरा, बसीकला, पलड़ा, पलड़ी, आदमपुर, धनायन, हरसौली, तावली में भी मतदान शांतिपूर्ण रहा। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लगभग 57 प्रतिशत मतदान हुआ, गांव कुटबा कुटबी में मतदान केंद्र पर पँहुचे डीएम व एसएसपी व सोरम में लगी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लाइन, खाली पड़े बूथ, गांव काकड़ा में मतदान करने के बाद 95 वर्षीय वर्द महिला की मौत।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts