शाहरुख संग झगड़े पर फिर छलका सिंगर अभिजीत का दर्द,

मुंबई. सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ‘मैं कोई ऐसा गीत गाऊं’, ‘मेला दिलों का’ और ‘तुम्हें जो मैंने देखा’ जैसे कई हिट गाने दे चुके हैं। लोग आज भी उनकी आवाज के दीवाने है। एक समय अभिजीत शाहरुख खान की आवाज के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने फिल्म ‘में हूं ना’ में अपनी आवाज दी थी।

अब सिंगर ने एक बार फिर गानों में श्रेय न मिलने पर निराशा व्यक्त की है और एक्टर शाहरुख खान को लेकर खुलासा किया है।अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा- ‘यह कुछ ऐसा है जिसे शाहरुख खान बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। हमारे बीच कोई अंतर नहीं है। हमारे जन्मदिन में बस एक दिन का अंतर है। हमारा स्वभाव एक जैसा है। हम दोनों जानते हैं कि हम क्या बनने जा रहे हैं। अगर मैं आज उनके पास जाऊं तो उनसे छह-सात साल सीनियर होने के नाते कह सकता हूं, बहुत हो गया ड्रामा, आप स्टार हैं और हमेशा रहेंगे।’

अभिजीत भट्टाचार्य ने आगे कहा- मैं उनसे आगे कहूंगा, ‘आप स्टार हैं और हमेशा रहेंगे, लेकिन अगर में वापस सीन में आया, तो फिर बात मुझ पर होगी और आप पर नहीं। कभी ऐसा लगता है कि वो भी ऐसे आदगी हैं जो इतराते हैं… या तो उनके पास बिल्कुल ववत्त नहीं है। लेकिन वो ऐसे नहीं है। मैं अपने आप को जानता हूं तो उनको भी बहुत अच्छे से जानता हूं, जबकि मेरा कोई करीबी रिश्ता नहीं है। लेकिन उनको इतना पता है कि गुझे बुरा लगा है।’

इसके अलावा सिंगर ने कहा- ‘वह एक कमर्शियल इंसान हैं। वो तुम्हें यूज करेंगे और फेंक देंगे। वह अपनी सफलता के रास्ते में आने वाले किसी भी इंसान को फेंक देंगे।’

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts