शाहपुर में श्री रामलीला महोत्सव: भगवान राम की बारात का भव्य आयोजन

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

शाहपुर। श्री आदर्श रामलीला कमेटी के बैनर तले चल रहे  राम लीला महोत्सव में सोमवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान  राम की बारात का आयोजन किया गया। सायं काल प्राचीन शिव मंदिर शिवालय पर सबसे पहले भगवान राम लक्ष्मण भरत एवं शत्रुघ्न के स्वरूपों का पूजन किया गया प्रख्यात पंडित विजयपाल शर्मा ने विधिवत पूजन की प्रक्रिया भाजपा के ने संपन्न कराई श्री आदर्श रामलीला कमेटी के मुख्य संरक्षक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम पाल संगल भाई जी, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण मित्तल, प्रमुख समाजसेवी उमेश मित्तल ने संयुक्त रुप से चारों स्वरूपों को तिलक कर पूजन कराया इसके बाद आरती में श्री आदर्श रामलीला कमेटी के समस्त पदाधिकारियों के साथ साथ नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसके बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात नगर के मोहल्ला सैनी यान हरिजन बस्ती वाल्मीकि बस्ती मोहल्ला गडरियान नूर बाफान अंसारियानदरबार एवं मेन बाजार होते हुए मंगलापुरी मंडी से होकर वापस मेन रोड से होते हुए श्री रामलीला मैदान में पहुंची। विगत वर्षों की भांति ही जनकपुरी का आयोजन किया गया जिसमें भगवान राम लक्ष्मण भरत एवं शत्रुघ्न गुरु वशिष्ठ मुनि विश्वामित्र आदि के रथो पर पुष्प वर्षा की गई के द्वारा भगवान राम सहित चारों भाइयों का स्वागत किया गया समस्त बारात को जनकपुरी में रात्रि भोज में स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए इस दौरान यहां की सुंदरता देखते ही बनती थी रात्रि में मंच पर चारों भाइयों की आरती की गई इससे पूर्व शोभायात्रा में शामिल बैंड बाजों की धार्मिक भजन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बेहतरीन प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। गौरतलब है कि शाहपुर में इस बार पवित्र चित्रकूट धाम की प्रसिद्ध कलाकार मंडली श्री रामलीला का बेजोड़ मंचन कर रही है ज्ञातव्य है कि चित्रकूट वही स्थान है जहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बारात के सफल आयोजन में श्री आदर्श रामलीला कमेटी के मुख्य संरक्षक श्याम पाल संगल भाई जी अध्यक्ष सुनील मित्तल प्रबंधक बालेश सिंघल उपाध्यक्ष भंवर पाल कश्यप अरुण मित्तल स्टेज मंत्री मणिकांत मित्तल, अमन मित्तल, विनय नामदेव ,सुदेश अग्रवाल, ब्रज मोहन कोरी , मनोज अग्रवाल, प्रवेश, अंकित सिंघल, निशांत शर्मा, मोहित बंसल, अनमोल सिंघल, हनु सिंघल ,कुंज मित्तल, गोल्डी प्रमोद कर्नवाल राधेश्याम, अजय बंसल पवन सक्सेना, मुकेश मित्तल, विनय नामदेव, दिनेश आदि पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा। शोभायात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी सुनील कसाना के नेतृत्व में पुलिस बल निरंतर सक्रिय रहा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts