शामली: गन्ना भुगतान नहीं होने पर किसानों ने मिल में मरम्मत का कार्य रुकवाने की चेतावनी दी

शामली त्रिवेणी समूह द्वारा अधिग्रहण किए जाने के बाद अपर दोआब चीनी मिल शामली की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को पेराई सत्र 2022-23 का बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर संजीव शास्त्री लिलौन के नेतृत्व में किसानों ने चीनी मिल शामली के प्रशासनिक कार्यालय भवन परिसर में दोपहर दो बजे बेमियादी धरना शुरू कर दिया।किसानों का नेतृत्व कर रहे संजीव शास्त्री लिलौन ने कहा कि मांगे पूरी न होने तक बेमियादी धरना जारी रहेगा। उन्होंने शामली चीनी मिल की शनिवार से मरम्मत कार्य बंद कराने की चेतावनी दी।

चीनी मिल परिसर में किसानों के बेमियादी धरने की सूचना पर मिल के यूनिट हैड प्रदीप सल्लार, गन्ना महाप्रबंधक बलधारी सिंह, सतीश बालियान, उप महाप्रबंधक दीपक राणा मौके पर पहुंचे और किसानों से वार्ता की। लेकिन किसान नहीं माने। संजीव शास्त्री लिलौन ने कहा कि पेराई सत्र 2022-23 का बकाया गन्ना भुगतान मिल की ओर से जारी नहीं किया तो आंदोलित किसान शनिवार को शामली मिल के मरम्मत कार्य को ठप करा देंगे।

बेमियादी धरने में प्रभात मलिक, वेसर प्रधान, अंकित पंवार, विरेंद्र, अरविंद झाल, सतवीर सिह मूंछ, धर्मेंद्र सिंह, राजीव मुखिया, सोराम सिह भैंसवाल, संजीव मौजूद रहे। एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सर्वखाप समन्वय किसान मंच के पदाधिकारियों और खाप चौधरियों की बैठक शनिवार को शाम चार बजे कलक्ट्रेट सभाकक्ष में होगी। जिसमें शामली, ऊन, थानाभवन मिल के गन्ना विभाग के अफसर मौजूद रहेंगे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts